आत्रेयी दास दे नें छठ पूजा में उपलक्ष के फकिराग्राम में महिलाओं के बीच साड़ी बितरण किया। 

0
125
आत्रेयी दास दे नें छठ पूजा के उपलक्ष में फकिराग्राम में महिलाओं के बीच साड़ी बितरण किया।  । 
कोकराझार , 7 नवम्बर । कोकराझार जिले के फकिराग्राम में बिटीआर के स्वास्थ्य बिभाग के मंत्री अरुप कुमार दे की धर्म पत्नी आत्रेयी दास दे ने फकिराग्राम में छठ पर्ब कर रहे महिलाओं के बीच साड़ी बितरण किया ।
आज शाम लगभग 5:00 बजे फकिराग्राम के हिंदी हाई स्कूल प्रांगण में फकिराग्राम में छठ पर्ब कर रहे व्रतधारी महिलाओं के बीच लगभग 250 से 300 साड़ीया बितरण किया गया । यहां पत्रकारो के साथ बात करते हुवे बिटीआर के स्वास्थ्य बिभाग के मंत्री अरुप कुमार दे की धर्म पत्नी आत्रेयी दास दे ने कहा कि आज हमने छठ पूजा के उपलक्ष में जितने बिहारी महिला है उनके बीच साड़ी बितरण किया लिस्ट के अनुसार 250 से 300 महिलाओं का लिस्ट मिला है । यह हमारे तरफ से आंतरिक श्रद्धा और स्नेह है ।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here