आपकू के केन्द्रीय सदस्य चूनाव मे विश्वनाथ के दो वरिष्ठ पत्रकार निर्वाचित

0
485
आपकू के केन्द्रीय सदस्य चूनाव मे विश्वनाथ के दो वरिष्ठ पत्रकार निर्वाचित

विश्वनाथ चारालि 31 दिसंबर : असम के अन्यतम संग्रामी संगठन असम प्रेस करेसपॉंडेन्ट युनियन (आपकू) के केन्द्रीय सदस्य चुनाव में विश्वनाथ जिला के दो वरिष्ठ पत्रकारों को निर्वाचित किया गया। जिसमें विश्वनाथ जिले के वरिष्ठ जानेमाने चर्चित पत्रकार सतिया के निवासी न्यूज लाइव चैनल के हेमंत शैकिया को उपाध्यक्ष और बिहाली के निवासी असमिया प्रतिदिन पेपर के संवाददाता प्रनिता राय भुइंया को सहकारी सचिव के रूप निर्वाचित किया गया।

जानकारी मुताबिक चराइदेव जिला के सोनारी मे आयोजित 26 और 27 दिसंबर के दो दिवसीय आपकू द्वादश द्वि-वार्षिक पूर्णांग केन्द्रीय अधिवेशन के आयोजन में केन्द्रीय सदस्य निर्वाचन के दौरान विश्वनाथ के दो पत्रकारों को चुने जाने के खबर से विश्वनाथ के विभिन्न दल संगठनों ने शुभकामनाएं दी। मालूम हो की आपकू के वर्तमान केन्द्रीय उपाध्यक्ष हेमंत शैकिया पूर्व केन्द्रीय समिति सचिव प्रधान के रूप में पदभार ग्रहण किया था। वहीं प्रनिता राय भुइयां पूर्व में विश्वनाथ जिला आपकू के सभा नेत्री के रूप में दो वर्ष अपनी पदभार संभालने में कामयाब रहीं। इसी प्रकार प्रनिता राय भुइयां ने आपकू द्वारा किशोर किराट स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार प्राप्त करने के साथ सरकार द्वारा 2019-20 के फैलोशिप हासिल करने में सक्षम रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here