फॉलो करें

आयरलैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी से राशिद खान ने तोड़ा 14 साल पुराना रिकॉर्ड

39 Views

नई दिल्ली. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने आयरलैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के साथ इतिहास रच दिया। उन्होंने तीन विकेट हासिल करके 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। राशिद ने यह उपलब्धि आयरलैंड के खिलाफ जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में हासिल की। दोनों टीमों के बीच शारजाह स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में 25 वर्षीय गेंदबाज की विनाशक गेंदबाजी का नजारा देखने को मिला। उन्होंने टी20 में बतौर अफगानिस्तान टीम के कप्तान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन का रिकॉरड तैयार किया। राशिद ने चार ओवर में 19 रन खर्च कर तीन विकेट हासिल किए।

राशिद ने नवरोज मंगल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। पूर्व खिलाड़ी ने 2010 में ये कारनामा किया था। 14 साल तक उनका रिकॉर्ड कायम रहा लेकिन स्टार गेंदबाज ने 15 मार्च को खेले गए मुकाबले में इसे तहस-नहस कर दिया। मंगल ने आयरलैंड के खिलाफ चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे। राशिद की घातक गेंदबाजी के दम पर अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 149 रन पर रोक दिया। हालांकि, अफगानी टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया। टीम 18.4 ओवर में सिर्फ 111 रन बना सकी और ऑलआउट हो गई। मोहम्मद इशाक के अलावा और किसी का बल्ला नहीं चला। उन्होंने टीम की तरफ से सर्वाधिक 32 रन बनाए। आयरलैंड के बेंजामिन व्हाइट ने चार विकेट चटकाए। इस घातक प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेय ऑफ द मैच चुना गया। तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। अफगानिस्तान इस सीरीज में 0-1 से पीछे हो गया है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल