55 Views
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित मेगा रैली के बहाने एक बार फिर विपक्षी नेता अपनी एकजुटता का संदेश देश की राजधानी से देंगे. 31 मार्च को होने वाली इस रैली की तैयारियों की कमान संभाली आप नेता आतिशी ने कहा कि विपक्षी आगामी लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर चुनाव मैदान में है. हम पूरी तरह से एकसाथ हैं. इंडिया गठबंधन के घटक दलों के बीच दरार की खबरें बेबुनियाद हैं.
अरविंद की गिरफ्तारी के समय कांग्रेस के बड़े नेता साथ मौजूद
आतिशी ने कहा, इंडिया गठबंधन एक है. जब अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हो रही थी तब कांग्रेस के बड़े नेता वहां मौजूद थे. गठबंधन के सभी नेताओं ने इसे लेकर आवाज उठाई थी. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या पर आखिरी हमला है जिसे लेकर कल विपक्ष भी आवाज उठाएगा.