फॉलो करें

एनसीसी के सीएटीसी-2023 में जीबीएम कॉलेज के कैडेटों की सराहनीय प्रतिभागिता

39 Views
गया, 16 दिसंबर : गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की एनसीसी इकाई से किसान इंटर कॉलेज कोरमा, गया भेजी गयीं नौ कैडटों की 5 दिसंबर से 16 दिसंबर तक चल रहे एनसीसी 6 बिहार बटालियन द्वारा आयोजित दस दिवसीय एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-2023 में सफल प्रतिभागिता रही। कॉम्बाइंड ऐनुअल ट्रेनिंग कैंप (सीएटीसी) 2023 में भाग लेने वाली कैडटों में नीतू कुमारी, पूनम कुमारी, खुशी नारायण, बबीता कुमारी, कुमारी तान्या सिन्हा, बबीता कुमारी, अनुष्का कुमारी,  मानती कुमारी तथा सोनाली कुमारी हैं। शिविर में सभी कैडेटों ने आपदा प्रबंधन, स्वच्छता तथा स्वास्थ्य, संचार कौशल, मानचित्र वाचन (मैप रीडिंग), एनसीसी में करियर के बारे में सविस्तार जानकारियाँ प्राप्त कीं।
कॉलेज की पीआरओ एवं एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी ने बतलाया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी जीबीएम कॉलेज के कैडेटों की प्रशंसनीय प्रतिभागिता रही। कैडेट सोनाली को नृत्य में, कुमारी तान्या एवं बबीता को गायन में तथा कैडेट पूनम कुमारी को बेस्ट कैडेट क्विज में द्वितीय स्थान प्राप्त करने हेतु उत्साहवर्द्धन स्वरूप ट्रैक शूट प्रदान किया गया। कैडेट पूनम कुमारी को डीजीएनसीसी, दिल्ली में आयोजित अॉल इंडिया थल सैनिक कैंप (एआईटीएससी) -2023 में बिहार तथा झारखंड डॉयरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व करने हेतु दो हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गयी। प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. जावैद अशरफ़, एनसीसी सीटीओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने सीएटीसी में कैडटों की सराहनीय प्रतिभागिता पर हार्दिक खुशी जतायी है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल