फॉलो करें

कामरूप (मेट्रो) जिला आधारित योग प्रतियोगिता आयोजित

58 Views

आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर कामरूप (मेट्रो) जिला आधारित योग प्रतियोगिता बी बरुवा कॉलेज सभागार में राज्य सरकार के आयुष निदेशालय के सौजन्य से और कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन के साथ-साथ सेवा भारती पूर्वांचल के सहयोग से कामरूप (मेट्रो) जिला आधारित योग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

सेवा भारती के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि बीते कल आयोजित योग प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति रेशा शर्मा ने किया। कार्यक्रम का उद्घाटन कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन की नोडल अधिकारी डॉ. करवी हजारिका ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बी. बरुवा कॉलेज की गणित विभाग की प्रमुख प्रो. डॉ. अंजना शर्मा ने हिस्सा लिया। उद्घाटन भाषण सेवा भारती पूर्वांचल उत्तर असम प्रांत की योग प्रमुख अरूप ज्योति दास ने दिया।

इस प्रतियोगिता का सुचारू रूप से संचालन के लिए निर्णायक के रूप में विश्व चैंपियन निर्णायक योग असीम बरुवा, अंतरराष्ट्रीय योग खिलाड़ी नारायण डेका, राज्य निर्णायक सौरभ राय, पूर्वोत्तर निर्णायक संगीता शर्मा ने हिस्सा लिया। लगभग 117 प्रतियोगियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।समापन समारोह में कामरूप (मेट्रो) जिला प्रशासन के अतिरिक्त उपायुक्त ध्रुवज्योति हजारिका के अलावा कामरूप (मेट्रो) जिला संयुक्त निदेशक कंदर्प दास के अलावा सेवा भारती पूर्वांचल गुवाहाटी (मेट्रो) के शिक्षक-शिक्षिका, कार्यकर्ताओं में भवेश्वर गोस्वामी, द्विजेंद्र नाथ दास, रामसरन डेका, चंदन कलिता, जूनू बोरा, नवलक्ष्मी गोगोई, मृदुला लहकर, मंजू दास, प्रीतिशा गोस्वामी, पूर्वी सैकिया, माया लामा आदि ने योग प्रतियोगिता में अपना योगदान दिया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल