फॉलो करें

कोकराझार, फकीराग्राम ओर चितला में मनाया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 127 वा जन्म जयंती

54 Views
कोकराझार, 23 जनवरी। सारा असम बंगाली युवा छात्र फेडरेसन के कोकराझार जिला समिति के नेतृत्व में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 127 वा जन्म जयंती मनाया गया आज सुबह प्रभात फेरी इसके बाद तिरंगा झंडा फकीराग्राम चिकित्सालय के बरिष्ठ डॉ मानिक बरुवा नें फहराया इसके बाद जातीय झंडा सारा असम बंगाली युवा छात्र फेडरेसन के कोकराझार जिला समिति के अध्यक्ष रोमेन बारोई फहराया इसके बाद सवागत समिति का झंडा आना कर्मकार नें फहराया इसके बाद उपस्थित लोगो नें सहीद बेदी पर फूल अर्पण किया। इसके बाद एक सांस्कृतिक रैली निकला इसके बाद एक खुली सभा का आयोजन किया गया इसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यकर्म का आयोजन किया गया वही दूसरी ओर बंगाली कलचरल क्लब के सोजाने से आज चिताला बाजार में 17 फुट ऊंचा नेताजी सुभाष चंद बोस के मूर्ति का उद्घाटन बंगाली कलचरल क्लब के सालाहकार सुकूमार देबनाथ नें फीता काट कर किया इसके बाद 29 नंबर कोकराझार के बिधायक रबिराम नार्जरी नें दीप प्रजोलित किया इसके बाद नेताजी के मूर्ति पर फुलार्पण बिधायक रबिराम नार्ज़री नें किया। इसके बाद उपस्थित सभी लोगो नें नेताजी के मूर्ति पर फुलापन किया। यहां मंतोष कर्मकार, मंगल चांडी साहा, बिस्वाजीत देबनाथ, इंद्रजीत देबनाथ ओर निकुंजू तालुकदार उपस्थित थे। वही यहां उपस्थित अतिथियों को बंगाली गमछा से सवागत किया गया। वही दूसरी ओर कटालगुरी आमगोरा में गांव के लोगो में नेताजी के जन्म जयंती के उपलश्य में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया यहां अमल दास, जयदीप सरकार, पितु दास, तपन सरकार उजस्थित थे। कोकराझार बड़ा बाजार में बिपिएफ बंगाली सेल कोकराझार जिला समिति के नेतृत्व में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 127 वा जन्म जयंती मनाया गयाआज सुबह पभात फेरी इसके बाद सुबह 8:00 बजे पूर्व मंत्री पर्मिला रानी ब्राम्हो नें तिरंगा फहराया, इसके बाद 10 : 00 बजे से रैली का आयोजन किया गया इस रैली का फलेग ऑफ बिटिसी के दोत्मा के एमसीएलए प्रकाश बासुमतरी नें किया इस रैली में हज़ारो की संख्या में लोग उपस्थित थे। 12 बजे नेताजी की मूर्ति का उद्घाटन बिटिआर बउखुगरी के एमसीएलए डोनेश्वर गोयारी नें किया इसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओ के बिच चित्रअंकन प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यकर्म में बिपिएफ बंगाली सेल कोकराझार जिला समिति के कनक दे,सचिव सातम सरकार ओर सवागत समिति के अध्यक्ष मोनोजीत नाथ, मदन दत्तो ओर मनोज सेन कोषाध्यक्ष अनुपम साहा, अजय राय उपस्थित थे।
गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल