69 Views
कोकराझार, 6 अप्रेल। आज कोकराझार जिले मे लोकसभा चुनाव को लेकर यूपीपीएल दल का निर्वाचन सभा देखने को मिला गोसाईगाँव ओर कोकराझार मे एनडीए के उमीदवार जयंतो बासुमतरी के होकर राज्य के मंत्री रंजीत दास नें दो चुनावी सभा को सम्बोधित किये वही यूपीपीएल दल एव एनडीए के उमीदवार जयंतो बासुमतरी नें फकीराग्राम के कराइटोरी, चितला के कोट पारा ओर दोतमा मे अलग अलग कुल पांच चुनावी सभा को सम्बोधित किये ओर जनताओं से भोट देने की अपील किया वही दूसरी ओर बिपिएफ भी आज कई चुनावी सभा किये इसमें बिपिएफ नें जानतायो से बिपिएफ के उमीदवार खाम्प बारगोयारी को भोट देने की अपील किया।