46 Views
भावनगर. गुजरात में भावनगर के सिहोर-घांघली रोड स्थित जीआईडीसी में देर रात बॉयलर में ब्लास्ट होने से 3 श्रमिक झुलस गए, जिसमें से 2 की मौत हो गई और एक अस्पताल में भर्ती है. अस्पताल में भर्ती श्रमिक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है. सभी प्रभावित मजदूर बिहार के निवासी हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक, घांघली गांव के पास स्थित वेगा अलायंस फैक्ट्री में रात करीब 2 बजे बॉयलर में विस्फोट हो गया था. बॉयलर के पास ही 3 मजदूर काम कर रहे थे, जो बुरी तरह से झुलस गए. तीनों को भावनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान 2 की मौत हो गई और गंभीर घायल एक मजदूर का इलाज चल रहा है. स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है.