गुवाहाटी एयरपोर्ट के निकट नाम घर में मातृशक्ति कार्यक्रम आयोजित

0
86
महानवमी के शुभ अवसर पर 14 अक्टूबर को गुवाहाटी बरझार हवाई अड्डा के निकट स्थित नामघर में मातृशक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। करके में विशेष रुप से विश्व हिंदू परिषद की ऑसम प्रांत की उपाध्यक्ष एवं मातृशक्ति प्रभारी श्रीमती तारा शर्मा उपस्थित थी। कार्यक्रम का शुभारंभ ओंकार ध्वनि, दीप प्रज्वलन मंत्र के साथ श्रीमती बीना दास के कर कमलों से किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आभा यादव ने एक देश भक्ति गीत गाया, मां दुर्गा की महिमा का वर्णन किया तथा प्रजापति दक्ष की पुत्री एवं जमाई शिव शंभू की कहानी भी बताई, माता सती के 51 शक्तिपीठ का वर्णन भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम बहुत ही उत्साह पूर्वक आयोजित किया गया। राष्ट्र सेविका समिति की कार्यकर्त्री ज्योति सैकिया ने जयमती की लघुकथा का अभिनय के साथ मंचन किया। कार्यक्रम में अलका दास, मोनी दास, मधु शर्मा, नीतू मौर्या, शिव कुमारी, दीक्षा शर्मा, आरती शर्मा और छोटी छोटी कुमारी कन्याएं उपस्थित थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here