69 Views
शिवसागर (असम), 04 मार्च । शिवसागर जिलांतर्गत नाजिरा के लिगिरीपुखुरी स्थित हनुमान चाय बागान में आज सुबह एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। शव चाय बागान के नाले में पड़ा हुआ स्थानीय लोगों ने देखा।
शव को देखने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। शव चाय बागान के नाले में मिला। शव की पहचान नहीं हो पाई है। माना जा रहा है कि किसी ने हत्या कर शव को चाय बागान के नाले में रात के अंधेरे में फेक दिया होगा। नजीरा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।