राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने कम्प्यूटर साइंस की कक्षा 11 एवं 12 की पाठ्य पुस्तक को पुनः विकसित करने का निर्णय लिया है। इसकी कमेटी की घोषणा कर दी गई है। इस कमेटी में मूलतः गाजीपुर, उत्तर प्रदेश में जन्मी, पली- बढ़ी चेतना सिंह खन्ना को भी शामिल किया गया है। शुभचिंतकों ने नये वर्ष के साथ ही इस उपलब्धि की भी बधाइयाँ दी। साहित्यकार डॉ अवधेश कुमार अवध ने इसे चेतना की बहुमुखी परवरिश लगन और सतत परिश्रम का परिणाम बताया है।