फॉलो करें

छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगाया सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम का शिविर।।

71 Views

कोकराझार, 16 फरवरी। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कमांडेंट श्री रविन्द्र कुमार के नेतृत्व मे सीमा चौकी दादगिरी, जिला चिरांग में सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें वाहिनी के सीमावर्ती गांवों जैसे सरलपारा, नहारानी, टुकड़ावस्ती, दादगिरी, शशिपुर, सोनापुर, आईपोली के आस पास ग्रामीणों को कृषि हेतु मौसमी सब्जी के बीज, व्यवसाय से संबंधित 250 देशी मिर्गी के बच्चे का वितरण किया गया एवं जिन गांवों में बिजली उपलब्ध नहीं है उन गांव के लिए 30 सोलर लाइट वितरण किया गया। कमांडेंट श्री रविन्द्र कुमार ने सामुदायिक कल्याण कार्यक्रमों का लाभ लेने आये सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों को संबोधित करते हुये बताया कि इस तरह के शिविर सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमावर्ती इलाकों में समय समय पर कराया जाता है ताकि सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों में स्वरोजगार की भावना विकसित हो सके एवं वे स्वावलंबी व आत्मनिर्भर हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सशस्त्र सीमा बल के द्वारा इस तरह के सामाजिक कल्याण एवं स्वावलंबन के लिए मोटर ड्राइविंग, मोबाईल रिपयेरिंग, मशरूम खेती, टेलरिंग (सिलाई बुनाई), कम्प्यूटर प्रशिक्षण इत्यादि कराये गए हैं ताकि सीमार्ती क्षेत्र के युवक एवं युवतियों का आर्थिक स्थिती ठीक हो सके व आत्मनिर्भर बन सके। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा कौशल विकास का प्रशिक्षण का आयोजित कराया गया है जो निश्चित रूप से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने में सहायक होंगे, उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले वर्षों में भी ग्रामीणों के आवश्यकता के अनुसार इस तरह के नागरिक कल्याण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में श्री प्रभाकर कुमार वैद्य, उप कमांडेंट, श्री विनीत कुमार, सहायक कमांडेंट तथा अर्पण कटवाल,भी0सी0डी0सी 0 अध्यक्ष, हाथीसार, कपिल मनी शर्मा, गांव बूढ़ा, मलीविता, तुइला मुर्मू, गांव बूढ़ा, सरलपरा, प्रॉन्पिक लकरा,गांव बूढ़ा, उल्टापानी, बिरेन सोरेन,गांव बूढ़ा, उल्टापानी 2 ,प्राणजीव नर्जरी,पत्रकार ,दादागिरी उपस्थित रहे, तथा सीमा चौकी दादगिरी में उपस्थित बलकर्मियों ने सामुदायिक कल्याण कार्यक्रम शिविरों का लाभ लेने आये ग्रामीणों को बढ़ चढ़ कर सहयोग किया। सीमावर्ती क्षेत्रों के ग्रामीणों ने सशस्त्र सीमा बल, के द्वारा आयोजित की गई शिविर के लिए सराहना की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल