कोकराझार 3 जून। छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के कार्यवाहक कमांडेंट श्री लोकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दिनांक 03/06/2023 को सीमा चौकी सोनापुर को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बी०ओ०पी० सोनापुर, टुकडावस्ती एवं वन विभाग रुनीखाता के कर्मचारियों ने मिलकर अंतर्राष्ट्रीय भारत भूटान सीमा के पिलर संख्या 164 / 1 से लगभग 12.5 किलोमीटर नजदीक उदालगुडी के जंगलो में संयुक्त नाका अभियान चलाया जिसमें देखा गया कि उदालगुडी जंगल में एक टाटा पिकअप पर लदे (रिपोर्ट के अनुसार 200 सी०एफ०टी०) लकड़ी ले जाने के तैयारी हालत में रखा हुआ था। संयुक्त नाका टीम ने पिकअप चालक को टॉर्च का सिग्नल देकर रूकने का इशारा किया लेकिन पिकअप चालक रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आस-पास जंगलों में पिकअप चालक (वन अपराधियों) की तलाश की गई, लेकिन भाग जाने में सफल रहा भारी मात्रा में इमारती लकड़ी व टाटा पिकअप को एस0एस0बी0 के द्वारा जब्त कर लिया गया। जिसका आनुमानित कीमत टाटा पिकअप सहित लगभग (रू-1,20,0000/-) एक लाख बीस हजार रूपया आकि गई है। जब्त कि गई अवैध लकडी व पिकअप को रूनीखाता वन विभाग ऑफिस को सौंप दिया गया। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा लगातार भागों में चालये गये प्रचालन गतिविधियों के कारण भारत-भूटान सीमा पर तस्करों की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगी है।।
हमारा ऐप डाउनलोड करें

- Admin
- June 4, 2023
- 11:41 am
- No Comments
छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली ने किया भारी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी जब्त ।

Share this post: