जंगली हाथी ने दौड़ा के मार डाला

0
609
जंगली हाथी ने दौड़ा के मार डाला

बोगरीघाट : वेस्ट कार्बी आंगलोंग के खेरोनी थाना अंतर्गत बागीशाडुबि न०2 गॉव के निवासी होम बहादुर क्षेत्री पिता स्वर्गीय लाल बहादुर क्षेत्री उम्र 58 साल को गत रात जंगली हाथी ने उनके घर पर ही करीब 3 बजे सुबह मार डाली। घरवालो का कहना है कि सुबह वह घर से बाहर निकले तभी एक जंगली हाथी उन्हें दौड़ा के दरवाजे के सामने ही पकड़ के बुरी तरह से घायल कर दी जिससे उनका घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। पडोसी और घरवालो के शोरगुल के बाद हाथी भागी , उसके बाद खेरोनी थाना और वन विभाग को गॉव वाले ने खबर दी । खेरोनी वन विभाग के पदाधिकारी और खेरोनी थाना प्रभारी पवन कलिता ने घटना स्थान पर पहुच के मृत शरीर को दिफु मेडिकल कालेज में पोस्टमॉर्म हेतु भेज दी।
ज्ञात हो की हाथी का कहर पुरे खेरनी अंचल में कई महीने से लगातार कम नही रहा है। प्रेरणा भारती में लगातार जंगली हाथी की खबर छपने के बाद खेरोनी वन विभाग के रेंजर श्री टी तिस्सो ने हाथी खदड़ने के लिए चार टीम बनाई है जो लगातार अंचल में कर्मरत है फिर भी जंगली हाथी का तांडव पुरे अंचल में सनसनी मचा रखी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here