95 Views
जमीनी समाजसेवी कैलाश चंद्र अग्रवाल का हृदय गति रोग के कारण अचानक निधन हो गया। सुबह नहा धोकर पूजा के बाद सवा पांच बजे भ्रमण के लिए निकलने वाले ही थे कि अचानक घर में ही तीसरा दौरा पड़ने से निधन हो गया।
आदर्श भक्त मंडल एवं अग्रवाल सेवा समिति के सह संस्थापक के रूप में काफी काम किया लेकिन कभी भी कोई पद स्वीकार नहीं किया। शिलचर शहर में ताउजी के नाम से मशहूर कैलाश चंद्र अग्रवाल मिलनसार एवं दयावान व्यक्ति थे। अपने पीछे पत्नी रमादेवी पुत्र शुशील बेटी सुषमा सहित दो पुत्र वधू तीन पोते छोड़ कर गये। 74 वर्षीय अग्रवाल दो साल से बिमार थे लेकिन अब स्वस्थ थे।
पुत्र शुशील अग्रवाल ने मुखाग्नि दी। पंडित विजय शंकर पांडेय ने धार्मिक विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया।