जिरिघाट सरकारी अस्पताल में नए भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई

0
177
जिरिघाट सरकारी अस्पताल में नए भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई

आज लखीपुर क्षेत्र के विधायक कौशिक राय ने क्षेत्र के जिरिघाट सरकारी अस्पताल में प्रसूतीओं के लिए दो शय्या का एक भवन निर्माण का नींव रखा। इस अवसर पर काछाड़ जिले के उपायुक्ता श्रीमती कीर्ति जाल्ली भी उपस्थित थीं। उपायुक्ता ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को सरकारी परियोजनाओं का लाभ उठाना चाहिए, उन्होंने यह भी बताया कि अभी कछाड़ जिला कोरोनावायरस के पुरे चपेट में है, अतः सभी को सावधानी के साथ सरकारी नियमों को पालन करते हुए अपने आप को सुरक्षित रखना चाहिए। किसी को भी खांसी, जुकाम होने पर लापरवाही ना करते हुए अपनी जांच करवा लें और डाक्टर की सलाह पर अमल करें।

इस अवसर पर विधायक कौशिक राय ने भी लोगों को सावधान और चौकन्ना रहने का अपील किया। आज के इस कार्यक्रम में जिरिघाट गांव पंचायत के सभानेत्री सीमा देब, आंचलिक सभापति जौहर देब, लखीपुर भा ज पा मंडल सभापति संजय ठाकुर, सचिव गुंजन कर, मणिपुरी डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरपर्सन श्रीमती रीना सिंह, तथा और भी सदस्यगण मौजूद थे। इसी क्रम में विधायक श्री कौशिक राय ने क्षेत्र के बांसकान्दि सरकारी अस्पताल में जाकर स्थिति का जायजा लिया और अस्पताल के बिभिन्न समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर यथाशीघ्र समाधान करने का फैसला लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here