फॉलो करें

जीबीएम कॉलेज की एनसीसी इकाई द्वारा रैंक समारोह का हुआ आयोजन

101 Views
कैडेट रागिनी को एसयूओ तथा आकांक्षा एवं पूनम को यूओ के रैंक से किया गया सम्मानित
गया, 4 जनवरी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की 6 बिहार बटालियन की एनसीसी इकाई के तत्वावधान में आयोजित रैंक समारोह में 6 बिहार बटालियन के कमांडिंग अॉफिसर कर्नल एम. के. शुक्ला, सूबेदार मेजर अमलेंदु मंडल, प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावैद अशरफ़ तथा  एनसीसी केयर टेकर अॉफिसर डॉ. कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी की उपस्थिति में कैडेट रागिनी कुमारी को सीनियर अंडर अॉफिसर(एसयूओ) तथा कैडेट आकांक्षा कुमारी एवं कैडेट पूनम कुमारी को अंडर अॉफिसर (यूओ) के रैंक लगाये गये। कमांडिंग अॉफिसर कर्नल शुक्ला ने समारोह में उपस्थित सभी कैडेटों को रैंक से सम्मानित की गयीं कैडेटों से प्रेरणा लेते हुए शैक्षणिक गतिविधियों के साथ एनसीसी द्वारा आयोजित विभिन्न शिविरों तथा गतिविधियों में सक्रियता एवं उत्कृष्टता के साथ भाग लेने का परामर्श दिया।  प्रधानाचार्य प्रो. जावैद अशरफ़ तथा सीटीओ डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी ने कैडेट रागिनी, आकांक्षा तथा पूनम कुमारी को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य ने सभी कैडेटों को नियमित रूप से एनसीसी की परेड तथा कक्षाओं में उपस्थित रहने की सलाह दी।
एनसीसी सीटीओ-सह-कॉलेज पीआरओ डॉ. रश्मि ने बतलाया कि कैडेट रागिनी कुमारी की एनसीसी के थल सैनिक कैंप-2022 तथा श्रीनगर में आयोजित स्पेशल नेशनल इंटिग्रेटेड कैंप-2023 में सक्रिय भागीदारी रही है। साथ ही, कैडेट आकांक्षा कुमारी तथा कैडेट पूनम कुमारी डीजीएनसीसी दिल्ली में आयोजित अॉल इंडिया थल सैनिक कैंप-2023 में एनसीसी के बिहार तथा झारंखड डॉयरेक्टरेट का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं, जो समस्त महाविद्यालय परिवार के लिए गौरव एवं हर्ष का विषय है। रैंक समारोह में कैडेट प्रियंका कुमारी, आकृति सिंह, आकृति किशोर, अनुराधा कुमारी, अनीषा भारती, आरोही सिंह, राजश्री गुप्ता, स्वीटी सिंह, श्रेया, बबीता, संजनी, मनु, लक्ष्मी, राखी, शिखा, संजना, सोनाली, कृतिका, आरसी, नेहा, पार्वती, सृष्टि, खुशी, काजल, सिंकी आदि भी उपस्थित थीं।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल