फॉलो करें

टीपर के धक्के से बाल-बाल बंचे एक परिवार के कई सदस्य

51 Views

प्रे.सं.बड़खोला १९ जनवरी: बड़खोला थाना क्षेत्र के मासिमपुर गांव में भोर लगभग साढ़े चार बजे एक टीपर के धक्के मारने पर बाल-बाल बंचे एक परिवार के कई सदस्य। मासिमपुर दुसरा खंड सुबेदार बस्ती गांव के, शिलचर -बड़खोला सड़क के किनारे बने चौधुरी मोहन सिंह के आवास पर आज भोर साढ़े चार के आसपास मिट्टी ढो रहा एक टीपर नियंत्रण खो कर मकान से सटे एक बिजली के खंभे से जा टकराया, खंभा मकान के बहुत पास होने के कारण मकान की दीवारों का काफी नुकसान हुआ है। जोरदार टक्कर की आवाज से स्थानीय लोगों तथा उस परिवार के लोगों की नीद खुलने पर चालक सहित टीपर को रोककर स्थानीय बड़खोला थाना में खबर दी गई, खबर पाकर बड़खोला थाना के सब इंस्पेक्टर नयन कुमार दल-बल सहित मौके पर पहुंचे, तबतक टीपर चालक फरार होने सफल हो गया। सब इंस्पेक्टर नयन कुमार टीपर को जब्त कर थाने ले गए। इस हादसे से बिजली के खंभे से बिजली का तारें टुटकर सड़क पर बिखर गया, लोगों ने खतरे को भांपते हुए तुरंत बिजली का कनेक्शन काटकर अलग किया।गनीमत है कि यदि खंभा नहीं होता तो टीपर सीधे घर के अंदर आ जाती और घर में सोये हुए तीन ब्यक्ति की जान चली जाती। स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके के कुछ अवैध माटी व्यापारी लगभग हर दिन रात के अंधेरे में माटी बिक्री के काम में लिप्त रहते हैं, जिससे रातभर टीपरों की तेज आवाज और गति से अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है,आए दिन टीपरों से गाय, बकरी, आदि गृहपालित मवेशियों की मौतें होती रहती है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल