फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में ईस्टर्न असम चैंबर ऑफ कॉमर्स का नया कार्यालय खुला

36 Views
डिब्रूगढ़, 12 दिसंबर 2023, संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ में व्यापारियों के हित हेतु समर्पित संस्था ” ईस्टर्न असम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ” के नये कार्यालय का शुभ उद्घाटन गत 10 दिसंबर को किया गया | शहर के ए. टी. रोड, फुलबागान स्थित डीडीए कमर्शियल बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर संस्था के इस नवनिर्मित कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिब्रूगढ़ नगरपालिका के पालिकाध्यक्ष डॉ. सैकत पात्रा ने श्रीफल बधारकर तथा फीता काटकर किया, इसमें उनके साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में डिब्रूगढ़ जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष असीम हजारिका , चैंबर के अध्यक्ष अशोक धानुका, सचिव सुबीर केजरीवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे | मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि सहित अन्य आमंत्रित अतिथियों के करकमलों से दीप प्रज्वलन किया गया | मुख्य अतिथि, विशिष्ठ अतिथि, चैंबर के अध्यक्ष तथा सचिव को मंचासीन करवाया गया | मुख्य अतिथि एवम विशिष्ठ अतिथि का फुलाम गमछे से सम्मान किया गया | कार्यक्रम का संचालन संस्था के कार्यकारिणी सदस्य शैलेष जैन ने किया |  ज्ञात हो कि ईस्टर्न असम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना वर्ष 1934 में हुई थी। चैम्बर का उद्देश्य व्यापारिक समुदाय के हितों को आगे बढ़ाना और उनकी रक्षा करना, व्यावसायिक समुदाय से संबंधित मुद्दों के संबंध में विभिन्न सरकारी निकायों के साथ संपर्क करना, आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण की मांग को आगे बढ़ाना, शुरू की गई विभिन्न आर्थिक योजनाओं के बारे मेंजागरूकता पैदा करना तथा  व्यवसाय करने में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जागरूकता पैदा करना आदि है | अपने संबोधन में संस्था के अध्यक्ष अशोक धानुका ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आज यह हम सभी के लिए गौरव का पल है कि हम यहां डिब्रूगढ़ के व्यापारियों के संगठन ईस्टर्न असम चैंबर ऑफ कॉमर्स के नये कार्यालय के शुभ उद्घाटन के अवसर पर एकत्र हुए हैं | आप सभी भली भांति अवगत है कि इसी वर्ष वर्तमान कार्यकारिणी ने चुनावों के पश्चात इस संगठन की बागडोर अपने हाथों में ली थी | आरंभिक दौर में ही सभी कार्यकारिणी सदस्यों की तीव्र इच्छा थी कि चैंबर का अपना कार्यालय होना चाहिए | सभी ने  जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष असीम हजारिका से मुलाकात कर उन्हें इस विषय से अवगत कराया | आज इस सभा में हमें  हजारिका जी के प्रति आभार प्रकट करते है जिन्होंने हमारी बात को स्वीकार करते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए हमें यह कार्यालय स्थान उपलब्ध कराने में मदद की | साथ ही धानुका ने मुख्य अतिथि का ध्यान आकर्षित हुए कहा कि विगत दिनों में देखा गया है कि डिब्रूगढ़ नगरपालिका ने गृह कर एवं अन्य करों में गुणात्मक वृद्धि की है | मैं नगरपालिकाध्यक्ष डॉ. सैकत पात्रा से डिब्रूगढ़ जनता के हित में प्रार्थना करता हूं कि करों को बढ़ाया तो जाय पर यह वृद्धि तर्कसंगत होनी चाहिये | किसी नागरिक पर अनावश्यक बोझ नही पड़ना चाहिए |
सभा को संबोधित करते हुए नगरपालिका के अध्यक्ष डॉ पात्र ने कहा कि नगरपालिका अब निगम में तब्दील होने जा रहा है। जिसको देखते हुए पालिका ने आम जनता से बकाया टैक्स आगामी 20 तारीख के भीतर जमा करने को कहा है। निर्धारित समय से पहले टैक्स जमा करवाने से  पालिका की तरफ से 40 प्रतिशत की छुट भी दी जाएगी। यदि निर्धारित समय में टैक्स जमा नहीं होता तो बाद में जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि टैक्स के संदर्भ में वे चेंबर के पदाधिकारियों से भी बैठक पर बातचीत करेंगे। वहीं जिला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष असीम हजारिका ने चेंबर के नए कार्यालय के उद्घाटन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि डिब्रूगढ़ विधानसभा क्षेत्र के परिसीमन होने के बाद जिला उन्नयन के लिए स्मार्ट प्लान बनाया जा रहा है। चैंबर के अध्यक्ष अशोक चानुका ने बताया कि चेंबर को स्थायी कार्यालय मिला है, जहां से चैंबर का कार्य सुचारू रूप से किया जाएगा। सभा के दौरान डिब्रूगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अनिल पोद्दार ने अपने संबोधन में जनहित / व्यापारी हित हेतु अनेक महत्त्वपूर्ण जानकारियों से चैंबर को अवगत कराया | सभा के अंत मे चैंबर के सचिव सुबीर केजरीवाल ने सभी को धन्यवाद दिया | कार्यक्रम में ईस्टर्न असम चैंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों सहित अन्य व्यापारी बंधु भी उपस्थित थे |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल