फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में ढांढण वाली दादी जी के 24 वें बसंतोत्सव का सफल आयोजन

38 Views
निकली भव्य कलश शोभायात्रा , मंगलपाठ , गंगा आरती एवम भजनों के कार्यक्रम का हुआ आयोजन
डिब्रूगढ़ , 28  जनवरी , संदीप अग्रवाल 
आदि शक्तिस्वरूपा ममतामयी ढांढ़णवाली दादीजी की असीम अनुकम्पा एवं पूर्वजों के स्नेहाशीष से भगवान परशुराम के क्षेत्र, महाबाहु ब्रह्मपुत्र नद के दक्षिण तट पर स्थित असम की सुप्रसिद्ध चाय नगरी डिब्रूगढ़ में बसन्तोत्सव परिवार , डिब्रूगढ़ द्वारा शहर के सेउजपुर स्थित तिरुपति मंडपम में गत दिनांक 26 एवं 27 जनवरी 2024 को दो दिवसीय चौबीसवें बसन्तोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
रोली की ललक, मेहंदी की महक, काजल के साथ मनमोहक पुष्पों से श्री दादीजी का आलौकिक भव्य श्रृंगार करते हुए दिव्य अखण्ड-ज्योत प्रज्जवलित कर जगत् जननी को छप्पनभोग भी आज अर्पण किया गया।
उक्त उत्सव में गणतंत्र दिवस शुक्रवार, दिनांक 26 जनवरी को दादीजी की भव्य एवं मनमोहक कलशयात्रा निकाली गई  जो शहर के मारवाड़ी पट्टी पूजा घाट से निकलकर शहर के हनुमान सिंघानिया रोड , आर. के. बी. पथ , थाना चाराली , खलिहामारी , कॉलेज रोड होते हुए उत्सव स्थल तिरुपति मंडपम पहुंचकर समाप्त हुई | इस शोभायात्रा में डिब्रूगढ़ के विधायक प्रशांत फुकन ने भी अंश ग्रहण किया । भगवान गणपति , श्री राम दरबार , टिडा गेला दादी सहित माता भगवती की जीवंत झांकियों ने सबका मन मोह लिया | दादी जी की झांकी को घोड़ी के साथ एक सुंदर रथ पर विराजमान किया गया | काफी संख्या में महिलाओं ने कलश यात्रा में भाग लिया | छोटे छोटे बच्चें , पुरुष वर्ग हाथों में दादी जी का ध्वज लिए हाथों में लहराते हुए चल रहे थे | साथ ही शोभायात्रा में आमंत्रित भजन गायकों क्रमशः मूलचंद बजाज एवम विशाल बजाज के लाइव भजनों से भी सभी थिरक रहे थे। डिब्रूगढ़ के दादी भक्त अजीत बजाज एवम उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सपना बजाज ने कार्यक्रम के मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना करवाई |
“नृत्य नाटिका” के साथ मंगल पाठ का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आमंत्रित कलाकारों क्रमशः सुश्री नेतल शर्मा एवम उमेश शर्मा ( डब्बू जी ) ने अपनी सुमधुर आवाज में दादी का संगीतमय एवं भजनामृत मंगलपाठ किया | पाठ के दौरान दादी जी को मेहंदी ,  छप्पन भोग , गजरा एवम प्रसाद आदि अर्पित किया गया | सभी को दादी की बधाई एवम खजाना दिया गया | आरती पश्चात सभी ने प्रसाद ग्रहण किया | दूसरे दिन
 27 जनवरी को वेद मंत्रो की पावन गूँज और मंगलगान की ध्वनि के साथ देश विदेश में ख्याति प्राप्त भजन गायकों क्रमशः मूलचंद बजाज , विशाल बजाज , नवीन जोशी , नेतल शर्मा एवम स्वाति अग्रवाल तथा स्थानीय कलाकारों  क्रमशः मनोज शर्मा , किशोर लोहिया , दीप्ति खंडेलवाल , मीनू सिंघानिया एवम अन्यों द्वारा भक्ति रस की मंदाकिनी प्रवाह की गई। अंत में महाआरती के पश्चात महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया। आयोजक बसन्तोत्सव परिवार, डिब्रूगढ़ तथा अखिल भारतीय ढाँढ़णवाली दादीजी बसन्तोत्सव परिवार द्वारा सभी भक्तों से उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल