फॉलो करें

डिब्रूगढ़ में मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन  का 89 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित 

110 Views
समाजसेवी जेठमल बंग एवं पुरुषोत्तम बुकरेडिया सम्मानित
डिब्रूगढ़, संदीप अग्रवाल
अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन का 89 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम गत 24 दिसम्बर , रविवार को सम्मेलन की डिब्रूगढ़ शाखा के तत्वावधान में शहर के बाबुलाल पोद्दार पथ स्थित श्री अग्रसेन मिलन मंदिर के प्रथम तल्ला में मनाया गया | कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ पूर्वोतर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय संगठन मंत्री विमल अग्रवाल ( मोरानहाट) के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई, इसमें उनके साथ दिया मारवाड़ी सम्मेलन, डिब्रूगढ़ शाखा के पूर्व अध्यक्ष विश्वनाथ गाडोदिया, डिब्रूगढ़ शाखाध्यक्ष कैलास धानुका, समाजसेवी जेठमल बंग, पुरुषोत्तम बुकरेडिया, मंडल ‘ क ‘ के मंडलीय सहायक मंत्री राजकुमार अगरवाल, प्रह्लाद बागडोदिया एवं पुष्पा बुकलसरिया ने |
उसके बाद मुख्य अतिथि विमल अगरवाल, समाजसेवी जेठमल बंग, पुरषोत्तम बुकरेडिया, मंडल ” क ” के मंडलीय उपाध्यक्ष डॉ. महेश कुमार जैन, सहायक मंत्री राजकुमार अगरवाल, डिब्रूगढ़ शाखाध्यक्ष कैलास धानुका, सचिव ( शाखामंत्री) सुरेश अगरवाल को मंचासीन करवाया गया | सभी मंचासीन अतिथियों का आयोजकों की ओर से स्वागत सम्मान किया गया | डिब्रूगढ़ शाखा के कार्यकारिणी सदस्य पवन गाडोदिया ने गणेश वंदना प्रस्तुत की | अपने संबोधन में विमल अग्रवाल ने कहा कि हमें गर्व है कि सम्मेलन की स्थापना आज से 88 वर्ष पूर्व ( 18 अगस्त 1935 ) को  ऐतिहासिक डिब्रूगढ़ शहर में हुई थी , जिसे कुछ महीनों बाद 25 दिसंबर को राष्ट्रीय स्वरूप मिला | हमारी ये संस्था पूर्वजों की देन है|  साथ ही उन्होंने सम्मेलन की स्थापना से अब तक सफर पर भी प्रकाश डालते हुए सम्मेलन से जुड़ी काफी महत्वपूर्ण बातों से उपस्थित सभी को अवगत कराया | अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर डिब्रूगढ़ में सम्मेलन का कार्यालय खोलने पर विशेष ध्यान देना है |
सम्मेलन मारवाड़ी समाज के शोध कार्य में काम कर रहा है।
साथ ही उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से सम्मेलन का आजीवन सदस्य बन कर संस्था से जुड़कर संस्था के क्रियाकलापों में सभी को साथ देने का आग्रह किया | कार्यक्रम में डॉ. महेश कुमार जैन, राजकुमार अगरवाल सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें |
उक्त स्थापना दिवस के कार्यक्रम में डिब्रूगढ़ मारवाड़ी समाज के दो समाजबंधुओं क्रमशः जेठमल बंग एवम पुरुषोत्तम बुकरेडिया को उनके द्वारा प्रदान की जा रही  समाजसेवा हेतु सम्मानित किया गया | संस्था द्वारा उन्हें एक दुपट्टे, शाल, जापी, उपहार तथा मानपत्र आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया | अपने संबोधन में दोनों सम्मानित समाजबन्धुओं ने मारवाड़ी सम्मेलन के प्रति आभार व्यक्त किया | कार्यक्रम के अंत में डिब्रूगढ़ शाखा के उपाध्यक्ष सुमन शर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल