50 Views
केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली सहित भाजपा के कई दिग्गजों से श्री श्याम दरबार में माथा टेका
जयपुर की चांदनी लाहोटी और कोलकाता के गोविंद दमानी के भजनों पर झूमे भक्त
डिब्रूगढ़ , 2 मार्च , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ की धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा ” श्याम आये मेरे अंगना ” नामक भजनों के कार्यक्रम का आयोजन हाल ही में शहर के बाबूलाल पोद्दार पथ ( झालुकपाडा) स्थित श्री अग्रसेन मिलन मंदिर के तीसरे तल्ले पर हर्षोल्लास के साथ किया गया | श्री श्याम प्रभु के रंगीले फाल्गुन महीने के पहले दिन आयोजित उक्त कार्यक्रम में तिनसुकिया के बाबूपट्टी श्री गणेश मंदिर द्वारा बाबा श्री श्याम के शीश का भव्य दरबार सजाया गया | मयूर ( मोर ) तथा मोर पंखों से बाबा श्री श्याम के दरबार की काफी मनमोहक सजावट ने सबका मन मोह लिया | कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के यजमान महेश अग्रवाल तथा ममता अग्रवाल ( सिलापथार ) द्वारा विधिवत पूजा अर्चना एवम अखंड ज्योत प्रज्वलित करके हुई |
उक्त कार्यक्रम में जयपुर ( राजस्थान ) से आमंत्रित गायिका चांदनी लाहोटी तथा कोलकाता से आमंत्रित गायक गोविंद दमानी ने अपनी सुमधुर आवाज से भजनों की अमृत वर्षा कर बाबा को रिझाया | उनके द्वारा गाये गए भजनों पर सभी झूम उठे | फाल्गुन के रंगो की रिमझिम फुहार के बीच भक्तों पर इत्र की वर्षा ने पूरे भजन कक्ष को सुगंधमय बना दिया | कार्यक्रम के दौरान बाबा को गजरा , छप्पन भोग का प्रसाद आदि भी अर्पित किया गया | भक्तों के बीच बाबा की बधाई एवम खजाना भी बांटा गया | सभी ने कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन किए | भारत सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री रामेश्वर तेली , लाहोवाल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रितुपर्ण बरुआ , डिब्रूगढ़ नगरपालिका के उपाध्यक्ष उजज्ल फुकन सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता सदस्यों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई , सभी ने श्री श्याम दरबार में शीश झुकाया तथा भजनों पर भी थिरके | आयोजकों द्वारा सभी अतिथियों का फुलाम गमछे से स्वागत सम्मान किया गया | कार्यक्रम के दौरान डिब्रूगढ़ के युवा पत्रकार संदीप अग्रवाल का भी आयोजकों की ओर से सम्मान किया गया | पूरा भजन कक्ष खचाखच भक्तों से भरा था | उक्त भजन संध्या में सिर्फ डिब्रूगढ़ ही नहीं इसके आस पास के अंचलों सिलापथार,लखीमपुर ,मोरान , ईटानगर आदि विभिन्न स्थानों से भक्त भी पहुंचें | लखीमपुर से आए श्यामभक्त हरि लखोटिया ने ही अपने भजन से बाबा को रिझाया | आयोजकों द्वारा उनका भी फुलाम गमछे से सम्मान किया गया | सभी ने भजनों ने हवा में लहराते हुए बाबा श्री श्याम के निशान को बाबा को अर्पित किया | सभी को झूमते नाचते देखकर मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि सभी पर श्याम रंग चढ़ गया हो | आरती पश्चात सभी श्याम भक्तों को बाबा की चमत्कारी मोर छड़ी का झाड़ा भी दिया गया | हजारों की संख्या में भक्तों ने श्री श्याम रसोई का प्रसाद भी ग्रहण किया | कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी की सहभागिता हेतु श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से सभी के प्रति आभार भी व्यक्त किया गया |