244 Views
प्रे .सं.बड़खोला १६ जवरी : बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के तापांग खंड निवासी निर्मल दे को असम गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया । निर्मल दे तापांग कुआरपार निवासी स्व० गोपाल चंद्र दे एवं गिरिबाला दे का संतान हैं।
शीतल पाटी उद्योग में निर्मल दे ने असम गौरव सम्मान हासिल किया है, कुआरपार बाजार के पीछे झोपड़ी में पैतृक काल से ही शीतल पाटी बनाकर जीविकोपार्जन करते हैं, उसके द्वारा बनाया गया शीतल पाटी बराक घाटी के विभिन्न बाजारों में उपलब्ध रहता है। इस वर्ष का यह सम्मान उसके कड़ी मेहनत ही सफलता है, अधिक परिश्रम, लगन, हुनर एवं उनके कार्यकुशलता के बल पर असम सरकार द्वारा उनको इस पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। कछाड़ के जिलाधिकारी द्वारा यह समाचार मिलते ही कछाड़ के जिला परिषद अध्यक्ष अमिताभ राय ने मंगलवार सायं को निर्मल दे का घर पहुंचकर उन्हें चद्दर एवं कन्हावर ओढ़ाकर बधाई दी तथा माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। उनके साथ तापांग आंचलिक पंचायत प्रतिनिधि संजीत दे, पूर्व जिला परिषद सदस्य तपन दास, कमलेश देबनाथ, चंचल रॉय या रंजू दास आदि उपस्थित रहे ।