125 Views
तिनसुकिया प्रेरणा भारती 8 जनवरी: डिब्रूगढ़ कालेज के द्वारा गोगामुख कालेज में दो दिवसीय अंतरजिला किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।इस प्रतियोगिता में विभिन्न कालेजों के 15 टीमें हिस्सा लिया। तिनसुकिया कालेज के छात्रों ने दो स्वर्ण दो सिल्वर एवं पांच कांस्य पदक जीतने में सफल रही। इस आशय की जानकारी इंडोर खेल सचिव गुनगुन यादव ने दी है।