फॉलो करें

तिनसुकिया जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने दुमदुमा नवनिर्मित हनुमान मंदिर का मुख्य द्वार का किया उद्घाटन ।

35 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 23 जनवरी : दुमदुमा के कोलिया पानी स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर का आज मुख्य द्वार का उद्घाटन जिला आयुक्त स्वप्निल पाल ने फीता काट कर किया ।इस कार्यक्रम में आयुक्त स्वप्निल पाल एवं दुमदुमा राजस्व अधिकारी रन्मय भारद्वाज ने विधिवत पुजा अर्चना पंडित ज्ञान उपाध्याय के आचार्यत्व में सम्पन्न की गई। जिला आयुक्त स्वप्निल पाल को  पुष्पो से स्वागत के साथ सभा स्थल पर आयुक्त स्वप्निल पाल को वरिष्ठ समाजसेवी किशन लाल पारीक ने राम नाम की दुपट्टा एवं आस्था, एक संकल्प के कार्यकर्ताओं ने हनुमान जी अंकित स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। गया। वहीं दुमदुमा राजस्व अधिकारी रन्मय भारद्वाज को समाजसेवी प्रभु नाथ चौधरी ने दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया एवं अखिल असम चाय जनजाति छात्र संस्था के केन्द्रीय सदस्य रुपेश तांती को सम्मानित किया गया।इस मौके पर आस्था  एक संकल्प के कार्यकर्ता समेत समाज सेवी जय नारायण बंसल, नवीन श्राफ, जितेंद्र साह गोरखनाथ गुप्ता ,लाल बचन प्रसाद ,राज कुमार गाड़ोदिया, राज कुमार अग्रवाल, शिव सागर गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे ।आज अमृत भंडारे में प्रसाद ग्रहण भक्त पुण्य के भागी बने तथा कार्यक्रम के संचालन दिलीप प्रसाद ने किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल