फॉलो करें

तिनसुकिया में गणीनाथ जयंती के अवसर पर पत्रकार दिलीप कुमार सहित स्थानीय पत्रकारों को किया गया सम्मानित

80 Views
तिनसुकिया में गणिनाथ जयंती के अवसर पर पत्रकार दिलीप कुमार सहित स्थानीय पत्रकारों को किया गया सम्मानित

शनिवार को कानू कल्याण ट्रस्ट एवं तिनसुकिया ज़िला कानु भवन निर्माण समिति के तत्वधान में श्री 1008 बाबा गणीनाथ जी महाराज के जन्मोत्सव का पालन किया गया। समिति के संयोजक एवं अधिवक्ता रामेश्वर साह के निवास स्थान पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारम्भ पानीतोला के परशुराम गुप्ता द्वारा ध्वजारोहण किये जाने के साथ हुआ। इस मौके पर पारंपरिक रूप से बाबा गणीनाथ जी महाराज की पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना किये जाने के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र साह द्वारा की गई। इस सभा में  मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रेरणा भारती के प्रकाशक दिलीप कुमार को असमिया परम्परा  के अनुसार सराये, फुलाम गमछा, झापी एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज महिला समिति की सभानेत्री रमावती साह सहित समिति के संयोजक एवं अधिवक्ता रामेश्वर साह, केदार प्रसाद गुप्ता, विश्वनाथ साह, गोरख नाथ गुप्ता(पत्रकार ), जय प्रकाश साह, ब्रज किशोर प्रसाद, शंभु साह, छोटेलाल साह एवं विजय साह आदि उपस्थित थे। सभा में विभिन्न वक्ताओं ने संत गणीनाथ के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज के उत्थान के लिए काम करने की सलाह दी। वही सभा का संचालना समिति के सचिव मदन प्रसाद गुप्ता द्वारा किया गया । प्राचीन संत गणीनाथ जयंती के अवसर पर आयोजित इस सभा मे वरिष्ठ पत्रकार कृष्णा उपाध्याय, दिनेश गोयल, उमेश कुमार सिंह, राजेश प्रसाद सहित पत्रकार प्रमोद सिंह, पितरचंद मित्तल को प्रशस्ती पत्र और असमिया फुलाम गमछा पहनाकर समिति द्वारा सम्मानित किया गया। स्थानीय समिति के कार्यकर्ताओं को भी असमिया गमछे से सम्मान प्रदान किया गया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल