दुमदुमा प्रेरणा भारती 1 मार्च :- दुमदुमा आंचलिक छात्र संस्था ने आज शिक्षा मंत्री रनोज पेगु का पुतला दहन करते हुए पद त्याग की मांग की। । दुमदुमा आंचलिक आसु ने मैट्रिक परीक्षा में हुई विसंगतियों से क्षुब्ध होकर आज नगर के ऊंचामाटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिक्षा मंत्री रनोज पेगु का पुतला जलाया और इस्तीफे की मांग कर नारेबाजी की । आसू के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए शिक्षा मंत्री के साथ सेबा के अध्यक्ष रमेश जैन के इस्तीफे की मांग की ।आसू के तिनसुकिया जिला सचिव प्रतिम नेउग ने कहा कि यह सरकार विद्यार्थियों के साथ खिलवाड़ कर रही है । इसके अलावा मार्च महीने में दुमदुमा के वीर राघव मोरान आदर्श महाविद्यालय का निर्माण कार्य पूर्ण पूर्ण हुए जाने का मंत्री ने आश्वासन दिया था किंतु मंत्री के घोषणा के बावजूद भी महाविद्यालय का निर्माण कार्य विशेष रूप से प्रगति न होने के कारण होने पर आसू ने नाराजगी व्यक्त की ।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- March 3, 2024
- 10:36 am
- No Comments
दुमदुमा में आसू ने शिक्षा मंत्री का पुतला दहन करते हुए पद त्याग की मांग की।
Share this post: