फॉलो करें

दुमदुमा में रामनवमी पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की प्रतिमा के साथ निकाली गई शोभायात्रा।

32 Views

दुमदुमा प्रेरणा भारती 17 अप्रैल : दुमदुमा में रामनवमी पर दुमदुमा रामनवमी समिति और हनुमान मंदिर समिति के सौजन्य से आज एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई । नगर के कोलियापानी स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में पंडित जमुना मिश्रा ने रामनवमी समिति के सचिव रोहित दूबे से आज सुबह दस बजे भगवान रामचन्द्र जी के साथ अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कराई । पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया । दोपहर बाद सजे धजे रथ में भगवान श्री रामचन्द्र जी की प्रतिमा को विराजमान कर एक भव्य विशाल शोभायात्रा प्रसाद वितरण सहित निकाली गई। जिसमें हजारों श्री राम भक्तों ने धार्मिक ध्वजाओं के साथ जयघोष करते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई । जिसमें  महिलाओं की अच्छी भागीदारी रही । रीमझीम बारिश में भी भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था । आयोजन समिति ने बताया कि आज रात्रि आठ बजे से जगराता एवं भजनों कार्यक्रम रखा गया है । दुमदुमा रामनवमी समिति के सचिव ने बताया कि विगत पांच वर्षों से दुमदुमा में रामनवमी मनाया जा रहा है ।इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजन करने में दुमदुमा रामनवमी समिति के अध्यक्ष मनोज प्रभाकर , सचिव रोहित दूबे , कोलियापानी हनुमान मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री भगवान प्रसाद , सचिव मुन्ना प्रसाद सहित अंकित तिवाड़ी , कृष्णा प्रसाद , सुनील गुप्ता , राकेश महतो , सुजल गुप्ता , विवेक साह निखिल चौधरी सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने भरपूर सहयोग किया ।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल