दुर्गाकोना चाय बागान में मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति गठित

0
172
दुर्गाकोना चाय बागान में मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति गठित
आज दुर्गाकोना चाय बागान में मातृभाषा स्वाभिमान जागरण समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने प्रस्तावित वक्तव्य में मातृभाषा के महत्व को रेखांकित करते हुए होने वाली जनगणना में अपनी मातृभाषा सही-सही लिखाने की अपील की। सभा में विभिन्न वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पूर्वज उत्तर प्रदेश, बिहार और देश के विभिन्न भागों से यहां आए और चाय बागान बसाया। हम गर्व है कि हमारी मातृभाषा देश की राष्ट्रभाषा और राजभाषा भी है। सभा में इस बात पर चिंता व्यक्त की गई की पिछले 7 जनगणना में हम सबकी मातृभाषा से खिलवाड़ किया गया।
 बैठक में नरेश कुमार बरेठा को मुख्य संयोजक मनोनीत करके 11 सदस्यीय कार्य समिति का गठन किया गया। समिति ने निर्णय लिया कि अगले 15 दिन के भीतर दुर्गाकोना और चलता बस्ती में एक सर्वे करके हिंदीभाषियों की जनगणना की जाएगी। साथ ही साथ ग्रामवासियों से संभावित जनगणना में अपनी मातृभाषा सही सही लिखने का अनुरोध किया जाएगा। बैठक में केंद्रीय समिति से कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार, बड़जालंगा प्रखंड के संयोजक रामनारायण नुनिया तथा सलाहकार चतुर्भुज शाह उपस्थित थे। अन्य प्रमुख व्यक्तियों में श्रीमती चंद्र ज्योति माला, मंजू माला, विजय प्रकाश पाठक, राजा सिंह, नंदकिशोर भर, कृष्णकांत माला, मनोज रविदास, फूलमती सिंह, सुनीता माला तथा मंटू सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here