दुर्लभछोरा एरिया का धन पुरस्कार मेला आयोजित

0
546

आज विभिन्न चाय बागान के प्रयास से दुर्लभछोरा एरिया में धन पुरस्कार मेला का आयोजन कियाा गया। गंभीरा चाय बागान, विद्यानगर चाय बागान, दुर्लभछोरा चाय बागान तथा कालीनगर चाय बागान में धन पुरस्कार मेला आयोजित किया गया। उक्त मेले में करीमगंज के सांसद कृपानाथ मल्लाह जी के प्रतिनिधि रामसनेही प्रजापति, हिताधिकाारी चयन समिति करीमगंज के चेयरमैन, स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि उमाशंकर बनिया तथा लालछोरा जी पी के सभापति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here