धर्म प्रचार के लिए वृंदावन से शिलचर आए राघव दास जी महाराज
शिलचर 14 मई: आज सुदामा कुटी आश्रम वृंदावन से पूज्य राघव दास जी महाराज का शिलचर आगमन हुआ। उनकी शिष्या श्रीमती मनोरमा पांडेय, अनिल पांडेय और निखिल पांडेय उनके साथ थे। धर्म प्रचार प्रसार के उद्देश्य से राघव दास जी महाराज बराक वैली में श्रीराम महायज्ञ का आयोजन करना चाहते हैं।
इस बारे में कटहल रोड में उदय सिंह जी के निवास पर उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश आपके लिए प्रस्तुत है: