फॉलो करें

धेमाजी में मारवाड़ी सम्मेलन ने रंगाली बिहू के उपलक्ष में स्थानीय समाज के विभिन्न प्रशंसित हस्तियों को सम्मानित किया

25 Views
डिब्रूगढ़ , 28 अप्रैल , संदीप अग्रवाल
मारवाड़ी सम्मेलन, धेमाजी शाखा के पदाधिकारियों ने असमीया सौर वर्ष १४३१ के आगमन तथा रंगाली ( बोहाग ) बिहु के उपलक्ष में विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत व स्थानीय समाज में अति प्रशंसित, प्रतिष्ठित एवं अनेक संस्थाओं द्वारा सम्मानित वयोज्येष्ठ व्यक्ति क्रमशः श्री बिरेन सोनोवाल,  पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी असम (जनसेवा),  डॉ. उमाकांत शर्मा, अवकाश प्राप्त उपाध्यक्ष, धेमाजी महाविद्यालय, विज्ञान संगठक व प्रतिष्ठित साहित्यकार (पत्रकारिता), डॉ. शंकर पटवारी , धेमाजी महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के प्रवक्ता, डॉ. भूपेन हजारिका पर प्रथम पीएचडी करने वाले व गायक (संगीतज्ञ व गायक), श्री क्षिरोद दिहिंगिया, ८०  दशक के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी (क्रीड़ा ) तथा श्रीमती बिमला गोगोई,(लेखिका) का सेलेंग चादर, पूर्वोत्तर मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा निर्देशित अभिनन्दन पत्र (उलगनी पत्र ) तथा उमेंश खंडेलिया द्वारा संपादित “किर्तिसुवास” ग्रन्थ की एक एक प्रति देकर बोहाग बिहु की शुभकामनाएं ज्ञापित करके उनका अभिनंदन किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल