नशा रोकथाम के लिए कुशमा बेगम को मिला नया दायित्व

0
475
नशा रोकथाम के लिए कुशमा बेगम को मिला नया दायित्व

कछाड़ जिला प्रशासन के आबकारी विभाग ने प्रसंशनीय कार्य करने के चलते कुशमा महिला उन्नयन एनजीओ शिलकुड़ी को नशा रोकथाम के लिए नया दायित्व दिया है। इसके लिए एनजीओ के सभानेत्री कुशमा बेगम को विभाग के तरफ से नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र दिया गया है। आज इस सन्दर्भ में शिलकुड़ी स्थित एनजीओ के कार्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया था। एनजीओ के सचिव अमृत तांती ने कार्यालय में उपस्थित एनजीओ कार्यकर्ताओ को इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए खुशी जताया और जिला प्रशासन को आभार व्यक्त किया। अपने संबोधन में सभानेत्री कुशमा बेगम ने इस नियुक्ति व नये जिम्मेदारी के लिए आबकारी विभाग को धन्यबाद प्रकट की और कहा कि नयी जिम्मेदारी को निष्ठा के साथ निभाऊंगी। गत 29 जनवरी को नया दायित्व मिला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here