फॉलो करें

नही रहा डिब्रूगढ़ का धर्मप्रेमी तथा युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक केजरीवाल

92 Views
डिब्रूगढ़, 9 मार्च , संदीप अग्रवाल
डिब्रूगढ़ के धर्मप्रेमी तथा युवा सामाजिक कार्यकर्ता दीपक केजरीवाल ( सुपुत्र :- पवन केजरीवाल ) का गत 8 मार्च को आकस्मिक निधन हो गया | उसके निधन का समाचार सुनते ही समाज में शोक की लहर दौड़ गई | चिर परिचितों , चाहने वालों , रिश्तेदारों का उसके अंतिम दर्शन हेतु उसके कोल रोड स्थित निवास पर तांता लगा रहा | ज्ञात हो कि 3 दिन पूर्व दीपक को स्वास्थ्य संबंधित शिकायत होने से शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था , लेकिन वहां उसकी तबियत और बिगड़ने लगी और उसने दम तोड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया |  दीपक के अचानक चले जाने से परिवार के साथ-साथ समाज को भी क्षति हुई है। समाज ने भी एक सक्रिय कार्यकर्ता को खो दिया। एक युवा सामाजिक कार्यकर्ता का अपने बीच से यूं चले जाने का किसी को यकीन नही हो रहा था | ज्ञात हो कि दीपक एक धर्मप्रेमी युवक था , साथ ही उसने बहुत कम समय में अपनी गायकी से भी अपनी पहचान बनाई थी | उसने मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ शाखा से जुड़कर समाजसेवा में अपना कदम रखा और मंच में हर क्षेत्र में उसने अपनी सेवाएं प्रदान की | कोराेना काल में उसके द्वारा की गई जनसेवा की भी काफी तारीफ की गई | एक संदेश के जरिए मारवाड़ी युवा मंच की डिब्रूगढ़ शाखा ने उसके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि एक उदीयमान, कर्मठ , सामाजिक कार्यकर्ता, श्यामभक्त , हमारे सक्रिय सदस्य , हम सभी के प्रिय दीपक केजरीवाल का हमारे बीच से यूं अचानक चले जाना मंच के लिए बहुत बड़ी क्षति है , दीपक की भरपाई मंच शायद कभी नही कर पायेगा | ज्ञात हो कि दीपक केजरीवाल डिब्रूगढ़ की विभिन्न धार्मिक संस्थाओं क्रमशः श्री सुंदरकांड समिति , श्री श्याम धाम , श्री मंगलमय सुंदरकांड सत्संग समिति, श्री शिव मंदिर परिचालना कमिटी आदि से भी जड़ित था और अपनी गायकी से,  अपने भजनों से बाबा को रिझाता था | दीपक के पार्थिव शरीर पर डिब्रूगढ़ की अनेकों संस्थाओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उसकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की | दीपक के निधन पर डिब्रूगढ़ मारवाड़ी समाज ने भी गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की | शहर के चौकीडिंगी स्थित श्मशान घाट में गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया | दीपक को श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु मारवाड़ी युवा मंच डिब्रूगढ़ शाखा द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन आगामी 10 मार्च को संध्या 4 बजे से शहर के बाबूलाल पोद्दार पथ स्थित श्री अग्रसेन मिलन मंदिर में किया गया है |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल