75 Views
प्रे.सं शिलचर 20 मार्च। श्री नृसिंह विग्रह परिचालना समिति द्वारा नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के सौजन्य से दो दिवसीय वार्षिक समारोह निशान यात्रा से आरम्भ हुआ गोपाल अखाड़ा से नृसिंह अखाड़ा तक श्याम बाबा का निशान लेकर महिलाओं एवं पुरुषों ने मुख्य मार्गों से गाजेबाजे के साथ निशान यात्रा निकाली जो नृसिंह अखाड़ा में सम्पन्न हुई। सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई। विभिन्न मंदिरों के यजमान जोङों को विद्वान पंडित विजय शंकर पांडेय ने विधी विधान से पूजन हवन करवाया। सभी मंदिरों एवं प्रांगण को दुल्हन की तरह सजाया गया। करणी माता के यजमान प्रकाश प्रिया सारदा, रामदरवार गिरजा शंकर अग्रवाल एवं प्रभा देवी दीनेश सरावगी नरसिंह मंदिर पूजा शुरेश सारदा गणेश मंदिर उर्मिला देवी परमेश्वर लाल काबरा हनुमान मंदिर में राजेन्द्र अग्रवाल परिवार एवं सुनील अग्रवाल दंपति, रामदेव मंदिर में मोहिनी घनश्याम अग्रवाल तथा शिव मंदिर में रेखा विकास सारदा ने मुख्य यजमान के रूप में पूजा अर्चना की। सचिव विकास सारदा ने बताया कि श्याम को आदर्श भक्त महिला मंडल द्वारा लड्डू गोपालों के साथ फुलों की होली का रोचक कार्यक्रम पंचमेवा का विशेष प्रसाद लगाने के बाद रात में स्थानीय गायकों द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। आरती के बाद प्रसाद वितरित किया जायेगा। दो दिवसीय वार्षिक समारोह में गोहाटी से आये गायक पवन दाधीच द्वारा भजन संध्या के बाद महाप्रसाद वितरित किया जायेगा।