फॉलो करें

पटना के पाल होटल में लगी आग, 6 की झुलसने से हुई मौत, एक दर्जन गंभीर हालत में, दो दर्जन अस्पताल में भर्ती,करोड़ो की संपत्ति स्वाहा।

30 Views

अनिल मिश्र/पटना-  आज सुबह साढ़े दस बजे के करीब पटना के चर्चित होटल पाल में किचन  में नास्ता बनाने के क्रम में मसाले के प्लास्टिक वाले रैपर में आग लगने और उसके बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट के कारण तीन महिला एवं तीन पुरुष की मौत आग से झुलसने के कारण हो गई है। वहीं इस आग से झुलसे एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जबकि दो दर्जन लोगों को बेहतर इलाज के लिए पी एम सी एच में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह किसी आर्डर  वाले का नास्ता तैयार  करने के लिए किचन में मसाले का डालने के क्रम में मसाला का रैपर में आग लग गई उसके बाद आग एक गैस सिलेंडर में लग गई। जिसके बाद  एक-एक कर करीब आधे दर्जन गैस सिलेंडर विस्फोट होने से चार मंजिल वाले इस होटल की इमारत में आग फैल गई। इसी दौरान आग से झुलसने के कारण तीन महिला और तीन पुरुष की मौत हो गई जिसे फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर निकाला है। वहीं एक दर्जन गंभीर रूप से झुलसे लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है जो  आईयूसीयू में भर्ती है। जबकि दो दर्जन लोगों को पी एम सी एच में भर्ती कराया गया है।  पटना जंक्शन के पास स्थित पाल होटल में लगी आग के शोले में तब्दील होने के बाद अगल-बगल के होटलों में भी अफरा -तफरी का माहौल कायम हो गया। इस होटल में आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने करीब पचास लोगों को रेसक्यू किया। जबकि इस आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे का समय लगा। वहीं 51पानी भरे दमकल की गाड़ियां ने इस आग बुझाने में काम आयी। इस अग्निकांड में कुछ लोगों ने छत से कुद कर अपनी जान बचाई। जिसमें एक व्यक्ति के पैर टूटने की भी खबर है। इस अग्निकांड में मृतक सभी की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद बिहार फायर ब्रिगेड पर होटल द्वारा नियम कानून नहीं मानने का आरोप लगाए जा रहे है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल