पूर्वोत्तर हिन्दुस्तानी सम्मेलन की पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला समिति विधितवत गठित 

0
180
खेरनी , 4 जुलाई : हिंदीभाषी बहुल अंचलो में जन- जन को जोड़ने तथा सामाजिक गतिविधियों को क्रियाशील बनाने के ध्येय से पूर्वोत्तर हिन्दुस्तानी सम्मेलन की पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिला समिति का विधिवत गठन किया गया। हिन्दुस्तानी केन्द्रीय विद्यालय , खेरनी के प्रांगण में बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में सर्वसम्मिति से आजीवन सदस्य एवं केन्द्रीय समिति के कार्यकारिणी सदस्य पृथ्वीराज यादव को अध्यक्ष , नयन भारती और स्वामीनाथ चौहान को उपाध्यक्ष , कृष्णा कुमार वर्मा को सचिव , सुमन चौहान एवं मोहन कुमार वर्मा को सहायक सचिव, ओमकार सिंह को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
वही ज्ञानचन्द्र सिंह , शम्भुनाथ साह , आराधना राजभर , उर्मिला राम , वीरेन्द्र यादव को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया । इस बैठक में कृष्णा कुमार वर्मा, ज्ञानचन्द्र सिंह, नयन भारती, मोहन कुमार वर्मा , ओमकार सिंह, शम्भनाथ साह, स्वामीनाथ चौहान ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की। मौके पर महामंत्री एसपी राय केन्द्रीय समिति की ओर से पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री राय ने नवगठित जिला समिति के सदस्यों के ज्ञातार्थ हिन्दुस्तानी सम्मेलन के गौरवमयी इतिहास , वर्तमान सामाजिक कार्यक्रम तथा भावी योजनाओं के विषय मे विस्तृत जानकारी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here