पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला ने लखीपुर में आज कोविड-19 वैक्सीन लिया

0
156
चंद्रशेखर ग्वाला लखीपुर 2 जून: पिछले 26 दिन से अथक परिश्रम करते हुए, लखीपुर ,”समर्पण फाउंडेशन,’के कार्यकर्ता लखीपुर के सरकारी अस्पताल, एवं आर्ल स्कूल, जो कि कोरोना काल के दौरान अस्थायी टीकाकरण और जांच केंद्र बनाया गया है, उस केन्द्र मेंं आम जनता के सेवा व सहायता में जुटे हुए हैं। हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए संस्था के सभापति श्री सुजीत दत्त ने बताया कि ,कोरोना दुसरे लहर के बीच उनकी संस्था के सभी सदस्य लखीपुर सरकारी अस्पताल में लोगों को  बिभिन्न प्रकार से सहायता करते आ रहे हैं। बाद में लखीपुर आर्ल एच एस स्कूल को कोरोना जांच केंद्र बनाया गया, वहां पर भी संस्था के कार्यकर्ता लोगों के घरों में जाकर उन्हें जांच केंद्र में लाकर उनकी जांच करवा रहे हैं। आर्ल स्कूल में 18 से 44 तक के उम्र के लोगों को टीकाकरण करवा रहे हैं। आज उसी केंद्र में लखीपुर के भुतपुर्ब विधायक तथा क्षेत्र के जनप्रिय नेता राजद्वीप ग्वाला, अपने पत्नी और छोटे भाई के साथ अपना टीकाकरण करवाये। इस अवसर पर वे  समर्पण फाउंडेशन’के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना करते हुए संस्था को दश हजार रुपए का आर्थिक अनुदान दिए । संस्था के सभापति ने राजद्वीप ग्वाला के द्वारा दिए इस अनुदान को एक महादान बताया, और उन्हें संस्था की ओर से धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here