75 Views
कोकराझार, 4 दिसम्बर। कोकराझार जिले के फकीराग्राम अंतर्गत काट दीपू मे यूपीपीएल के फकीराग्राम ब्लॉक यूपीपीएल समिति के कार्यकर्तायो के ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे 30 नंबर कोकराझार समष्टि के बिधायक लोरेंस इस्लारी, केंद्रीय यूपीपीएल नेता एव पूर्व एमसीएलए आफजल हक सरकार, सहित यूपीपीएल के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। वही पत्रकारो के साथ हुवे एक साक्षतकार मे केंद्रीय यूपीपीएल नेता एव पूर्व एमसीएलए आफजल हक सरकार नें कहा की पुरे बिटिसी के 40 समष्टि मे यूपीपीएल के कर्मियों का ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा है। हमारे दल को मजबूत कर के हम किस तरह से निर्वाचन मे जीत सके इसको लेकर दल को शक्तिशाली करना है।