82 Views
कोकराझार, 30 मार्च। लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां अपनी गतिविधियां बढ़ा रही हैं. यूपीपीएल ने आज फकीराग्राम में कोकराझार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवगठित बाउखुगरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन फीता काट कर यूपीपीएल दल के कोकराझार लोकसभा क्षेत्र के चुनाव परिवालाना समिति के अध्यक्ष हमेन चंद्र ब्राम्हो नें किया है। इसके बाद यूपीपीएल, बीजीपी ओर एजीपी का फ्लेग होस्टिंग किया गया। इसके बाद एक एजीपी यूपीपीएल ओर बीजीपी दल के कर्मियों की एक सभा हुई इस सभा मे यूपीपीएल दल के महिला मोर्चा के अध्यक्ष एव कोकराझार मुंसिपल बोर्ड के चेयरमैन प्रतिभा बड़ो, बिटिआर के कार्यकारी सदस्य अरुप कुमार दे सहित यूपीपीएल, बीजीपी ओर एजीपी के नेता ओर कर्मी उपस्थित थे।