खैरुल आलम मजूमदार, बरजात्रापुर 23 जनवरी: बरखोला रीजनल एसोसिएशन ऑफ बरखोला सेडो और बराक वैली बंगाल लिटरेचर एंड कल्चर कॉन्फ्रेंस के संयुक्त तत्वावधान में नेताजी की 126वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सेदो विद्या निकेतन में आयोजित सभा में अधिकारियों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये. बैठक में सेडो के अध्यक्ष सत्यब्रत डे ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी पर भाषण दिया, बराक वैली बंगाल साहित्य और संस्कृति सम्मेलन बरखोला क्षेत्रीय संघ के सचिव अमृत चक्रवर्ती, राजा जीसीएचएस स्कूल के शिक्षक अभिजीत दास, सेडो के संपादक अजीत दास, सेडो विद्यानिकेतन के प्रिंसिपल संतोष नाथ और अन्य . सभी ने नेता जी के लापता होने के रहस्य से पर्दा उठाने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि नेता जी बंगालियों की कोख हैं. भारत को स्वतंत्र कराने के लिए नेता जी सुभाष चंद्र ने कई संघर्ष किये। बैठक में सेडो यूथ क्लब के अध्यक्ष बनानी मजूमदार, सेडो विद्यानिकेतन के शिक्षक रौजी देव, शिक्षिका पूर्णिमा डे, शिक्षिका शुभा साव, रघुनंदन शर्मा मजूमदार उपस्थित थे.
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- January 24, 2024
- 1:18 pm
- No Comments
बरखोला में नेताजी जयंती मनायी गयी
Share this post: