Follow Us

बरपेटा उपायुक्त ने दिखाई दृष्टिहीन दंपति के प्रति सहानुभूति 

2 Views
बरपेटा के उपायुक्त तेज प्रसाद भुसाल के निर्देशानुसार समाज-कल्याण विभाग ने दैनिन्दन जरूरी सांमग्री, मास्क और सेनिटाइजर देने के अलावा दृष्टिहीन दंपति को वृद्धा पेंशन अथवा विकलांगता पेंशन की सुविधा देने के लिए दंपति के आवश्यक जरूरी प्रमाण -पत्र संग्रह कर रहा है। बरपेटा के पास पाटबाउसी के मजकुची नमखर दृष्टिहीन दंपति अर्जुन दास और पार्वती दास अर्दध लाकडॉउन के प्रभाव से अति शोचनीय परिस्थितयों से गुजर रहे थे। जब इसकी सूचना उपायुक्त महोदय को मिली तो उन्हे मदद करने की सोंची और तत्काल समाज-कल्याण विभाग के अधिकारी उर्वशी चेतिया को मदद करने का निर्देश जारी किया। और इस तरह एक बेसहारा और लाचार दंपति को मदद कर उपायुक्त तेज प्रसाद भुसाल ने करूण मानवता का परिचय दिया है। इस बात की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने दी।BhaskarMajhi BPRD

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल