बरपेटा जिला के छात्रों के बीच क्विज और तात्कालिक वक्तृता प्रतियोगिता आयोजित

0
450
बरपेटा जिला के छात्रों के बीच क्विज और तात्कालिक वक्तृता प्रतियोगिता आयोजित

बरपेटा जिला के पुस्तकालय में आज एक क्विज और तात्कालिक वक्तृता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन के सहयोग से बरपेटा के विभिन्न अंचलो से विद्यालय और महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। बरपेटा एमसी कालेज के अध्यापक दल पाठक के सभापतित्व मे प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसका संचालन सरुपेटा बीएचबी महाविद्यालय के अध्यक्ष डाॅ0 बिरिंच कुमार दास ने किया। महाविद्यालय स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हाउली प्रशिक्षण महाविद्यालय को मिला। चेंगा के मध्य कामरूप महाविद्यालय द्वितीय, और सरभोग बरनगर महाविद्यालय को तृतीय स्थान मिला।।

दूसरी तरफ विद्यालय स्तर के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भेला उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय, दूसरा स्थान बरपेटा सेंट टेरेसा स्कूल और तृतीय चाकीर भिट्ठा उच्च माध्यमिक विद्यालय को मिला। इस प्रतियोगिता में कुल 12 महाविद्यालय और 13 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। इस बात की जानकारी जिला जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य आगामी चुनाव को ध्यान में रखते हुए भावी पीढी को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। Bhaskar BPRD

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here