बरपेटा में छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया

0
445
बरपेटा में छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया

मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण 1433 छात्र-छात्राओं को मिला स्कूटी : वर्ष 2020 मे मैट्रिक मे प्रथम श्रेणी मे उतीर्ण 1433 छात्रों को एक आनुष्ठानिक कार्यक्रम मे स्कूटी वितरण किया गया। बरपेटा जिला प्रशासन के सौजन्य से असम सरकार उच्च शिक्षा विभाग प्रज्ञान भारती प्रकल्प के तहत प्रथम श्रेणी मे उतीर्ण छात्र-छात्राओं को स्कूटी वितरण किया गया। यह वितरण कार्यक्रम वाणीकान्त काकोति के स्मरण मे किया गया। इसके मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री चन्द्र मोहन पटवारी उपस्थित रहे। इसके अलावा बरपेटा उपायुक्त मुनिंदर शर्मा, बरपेटा विधायक गुणिन्दर दास, कृषि विपिन्न उपाध्यक्ष मनोज बरूवा, असम वित्तीय निगम के उपाध्यक्ष अनिल दास, बरपेटा जिला परिवहन प्रभारी हिमांशु दास के अलावा जिला जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here