यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी 1 मार्च। शुक्रवार को एक दिवसीय बराकघाटी दौरे पर आये राज्य के मुख्यमंत्री डा. हिमन्त विश्वशर्मा ने दो हजार करोड़ के कार्य का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम सुबह शिलचर मेडिकल कालेज अस्पताल में बने नवनिर्मित काछाड़ कैंसर केयर सेन्टर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डा. हिमन्त विश्वशर्मा ने कहा कि जल्द ही शिलचर मेडिकेल कालेज कैम्पस में अगले छ: महीने के भीतर 500 बेडवाला सुपर स्पेशलिटि अस्पताल का काम सम्पन्न होगा। करीमगंज के रामकष्णनगर में करीमगंज मेडिकल कालेज के भूमिपूजन के पश्चात अपने संबोधन में मुख्यमंत्री डा. हिमन्त विश्वशर्मा ने कहा कि बराक में विकास की गंगा बह रही है, चारो तरफ विकास ही विकास हो रहा है, आज 675 करोड़ रुपये लागत बनने वाली करीमगंज मेडिकल कालेज व अस्पताल का भूमिपूजन हुआ, अगले चार साल में यह मेडिकल कालेज बनकर तैयार हो जायेगा, आज शिलचर मेडिकल कालेज परिसर में काछाड़ कैसर केयर सेन्टर का उद्घाटन किया, नवीनतम तकनीकि से युक्त कैंसर अस्पताल से कैंसर मरीजों को बहुत फायदा होगा, अब बराक के लोगों को कैंसर के इलाज के लिए बाहर जाना नही होगा, मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले 2026 से पहले आपलोग हांफलांग होते हुए रोड से यातायात कर पायेंगे, सौ के स्पीड में काम चल रहा है, उन्होंने कहा कि 1968 में पहलीवार बराक में शिलचर मेडिकल कालेज असप्ताल आरंभ हुआ था, और इसके बाद 55 साल तक बहुत मुख्यमंत्री और मंत्री बने लेकिन किसीने मेडिकल कालेज अस्पताल के लिए चिन्ता नही किया, लेकिन अब 675 करोड़ में करीमगंज अस्पताल बनने जा रहा है, चार साल के भीतर यह मेडिकल कालेज बनकर तैयार हो जायेगा। टेण्डर हो गया है, शाम को केबिनेट मों पास हो जायेगा, 140 दिन के भीतर काम शुरु हो जायेगा और अगले 4 साल में अस्पचाल बनकर तैयार हो जायेगा। और अगले एकसाल में पाथरकांदी में असम एग्रिकल्चर विश्वविद्यालय का नया कैम्पस बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा आज असम माला के तहत 91 करोड़ रुपये के लागत से आयनाखाल से असीमगंज तक सड़क का शिलान्यास किया गया।
