बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर नवनिर्मित मन्दिर में ज्ञान व संगीत की देवी माता सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन का भव्य आयोजन

0
472
बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर नवनिर्मित मन्दिर में ज्ञान व संगीत की देवी माता सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन का भव्य आयोजन

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: सन्त अतुलानन्द कॉन्वेंट स्कूल कोईराजपुर में बसन्त पंचमी के पावन अवसर पर नवनिर्मित मन्दिर में ज्ञान व संगीत की देवी माता सरस्वती की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर पूजन का भव्य आयोजन किया गया। इस मंगल एवं शुभ अवसर पर समस्त शिक्षक, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं अभिभावकों ने माँ सरस्वती की स्तुति की। इस पूजनोत्सव के अवसर पर विद्यालय परिसर में विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया। माँ सरस्वती की प्रतिमा के साथ सभी ने विद्यालय प्रांगण की चतुर्दिक परिक्रमा की एवं प्रसाद ग्रहण किया। विद्यार्थियों हेतु विभिन्न प्रकार के खेलों के स्टाल भी लगाए गए जिसमें अभिभावकों सहित विद्यार्थियों का अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दिया। इस पावन अवसर पर विद्यालय के सचिव एवं अखिल वैश्विक छत्रिय महासभा ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिंह एवं निदेशिका डॉ0 वन्दना सिंह जी ने आगामी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए माँ सरस्वती से विशेष आशीर्वाद माँगा एवं उन्हें शुभाशीष देते हुए मंगल कामना की।

इस अवसर पर स्वामी अतुलानन्द हिन्दू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 श्रीकान्त शुक्ला एवं संस्था की उपप्रधानाचार्या डॉ0 नीलम सिंह एवं एस0 एन0 मिश्रा उपस्थित थे तथा साथ ही अखिल वैश्विक क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सिंह, प्रदेश संगठन महासचिव डॉ. आनंद सिंह,प्रदेश विधिक सलाहकार श्याम मनोहर सिंह, वाराणसी मंडल कार्यकारी अध्यक्ष बिपिन सिंह, वाराणसी मंडल उपाध्यक्ष ईश्वर चंद्र सिंह,वाराणसी मंडल महासचिव राजन सिंह,वाराणसी जिला प्रचार मंत्री प्रेम नारायन सिंह,संगठन कार्यकारीणी सदस्य डॉ रमा शंकर सिंह , विवेक सिंह , अमित सिंह, सभाजीत सिंह राम पाल सिंह आदि ने माँ शारदा का आशीर्वाद एवं भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here