फॉलो करें

बिहार के बोधगया पहुंचे दलाई लामा, कालचक्र मैदान में तीन दिन तक देंगे उपदेश

46 Views
अनिल मिश्र/पटना, 15 दिसंबर: बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा आज विशेष विमान से बिहार के गया एयरपोर्ट पहुंचे, इसके बाद सड़क मार्ग से होते हुए बोधगया पहुंचे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सड़क किनारे खड़े होकर बौद्ध श्रद्घालुओं ने दलाई लामा का आज सुबह नौ बजे दर्शन किया। दलाई लामा बोधगया में करीब एक माह तक प्राचीन तिब्बती बौद्ध मठ में प्रवास करेंगे। 20 दिसम्बर से 23दिसम्बर तक बोधगया के कालचक्र मैदान में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा सुबह के समय उपदेश देंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के बौद्ध धर्म के विद्वान भाग लेकर अपने विचार रखेंगे। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही 29दिसम्बर से 31दिसम्बर तक कालचक्र मैदान में ही दलाई लामा का प्रवचन का कार्यक्रम है।जिसमें देश व विदेश से लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। 1जनवरी को इसी कालचक्र मैदान में दलाई लामा की लंबी आयु के लिए विशेष पूजा अर्चना की जायेगी।  बौद्ध धर्म गुरू दलाई लामा के बोधगया प्रवास को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दिए गए हैं। दलाई लामा तिब्बती बौद्ध मठ में जहां प्रवास कर रहे हैं, वहां तिब्बती सरकार द्वारा सुरक्षा व्यवस्था अपने जिम्मे लिए गए है। वहीं तिब्बती बौद्ध मठ के बाहर बिहार पुलिस की विभिन्न अंगों द्वारा सुरक्षा का दायित्व दिए गए है। इस सुरक्षा व्यवस्था में झारखंड एटीएस का  भी सहयोग लिया गया है। गौरतलब हो कि बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा प्रति वर्ष दिसम्बर माह में ज्ञान भूमि बोधगया में आकर अपने अनुयाई को भगवान बुद्ध के उपदेशों का संदेश देते रहे हैं। इस दौरान दिसम्बर से मार्च महिना तक बोधगया  विदेशी मेहमानों से गुलजार रहता है। साथ ही इस दौरान करोड़ो रुपये का कारोबार भी होता है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल