फॉलो करें

बेनिसन हायर सेकेण्डरी स्कूल में 18वां वार्षिक पांच दिवसीय खेल समारोह आयोजित

271 Views

प्रे.सं.लखीपुर 16, दिसंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के लखीपुर स्थित बेनिसन हायर सेकेण्डरी स्कूल में 18 वीं वार्षिक,पांच दिवसीय खेल समारोह का आयोजन किया गया। असम के विभागीय शिक्षा वर्ष के अनुसार संपूर्ण असम के विभिन्न स्कूलों के अनुरूप बेनिसन हायर सेकेंडरी विद्यालय में 11 दिसंबर  से 15 दिसंबर 2023 तक पांच दिन विभिन्न प्रतिस्पर्धी खेल समारोह आयोजित किया गया । यह प्रतियोगिताएं लखीपुर सारदा चरण खेल मैदान में  पहली कक्षा से  कक्षा 12वीं तक का विद्यार्थियों को कक्षा के हिसाब से तीन स्तरों में अलग-अलग बांटा गया है। बेनिसन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल 720 विद्यार्थी हैं, जिनमें से 615 विद्यार्थियों ने इस खेल समारोह में भाग लिया था। उक्त प्रतियोगिताओं में से विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान 82, द्वितीय स्थान 82 एवं तृतीय  स्थान पर 82, कुल 246 विद्यार्थीयों को पुरस्कृत किया गया। इसके अतिरिक्त कबड्डी, फुटबॉल और खो-खो खिलाड़ियों को सामुहिक रूप से पुरस्कृत किया गया। इन प्रतियोगितात्मक खेलों में  फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो,लम्बी दौड़, लम्बी छलाँग, ऊँची छलाँग, म्यूजिकल चेयर, अंदर-बाहर, तीन पहिया दौड़ सहित कुल बीस प्रकार के खेल शामिल थे। स्कूल की प्रधानाचार्य कामनाशीष दास की अध्यक्षता में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य कामनाशीष दास ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि,खेल -कुद आदि भी अध्ययन का अंग है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की सही प्रतिभा को आंकने में सहजता आती है तथा प्रतिभा आधार पर बच्चों को सही दिशा में शिक्षित किया जा सकता है। इस पांच दिवसीय खेल समारोह में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में उत्साह और उमंग उत्पन्न होती है।प्रधानाचार्य ने एक पत्रकार वार्ता में यह  जानकारी प्रदान किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल