भांगा में अवैध सागौन लकड़ी की गाड़ी जब्त

0
492
भांगा में अवैध सागौन लकड़ी की गाड़ी जब्त
सुब्रत दास,बदरपुर : प्रशासन अभी जिस तरह से सक्रिय हुआ है, वह हर तरफ देखने को मिल रहा है। आज बदरपुर में एक अवैध सेगौन की लकड़ी की गाड़ी को अनलोड करते हुए पकड़ा गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सेगौन की लकड़ी की गाड़ी मिजोरम से लोड की गई थी। सेगौन की लकड़ी को ऊपर पर सतकारा लाद कर ढाक दिया गया था। सतकारा के नीचे सेगौन की लकड़ी थी। गाड़ी को हैलाकांडी-भैरबनगर में मकैभंगा होते हुए भांगा में अनलोडिंग करने लगा। उस समय गुप्त सूत्रों के आधार पर सदर रेंज आफिसर समसुद्दीन लश्कर के नेतृत्व में सेगौन की लकड़ी की गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया। सदर रेंज आफिसर समसुद्दीन लश्कर ने गाड़ी और लकड़ी को जब्त कर करीमगंज मुख्यालय ले गए। बुधवार को सदर के प्रभारी और बदरपुर घाट के साव-बिड अधिकारी ने संयुक्त प्रयास में तीन अवैध बालू ट्रक जब्त किए। अधिकारी पृथ्वीजीत दास ने प्रेरणा भारती संवाददाता को बताया कि रामकृष्णनगर-अनीपुर से रेत के तीन ट्रक लादकर श्रीगौरी-भंगा क्षेत्र में उतारे जाने थे। लेकिन यह अधिकारी के हाथ लग गया। बाद में रेत के ट्रकों को जब्त कर शीयालटेग वन कार्यालय ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here